संवाददाता – शम्मी मेहर की रिपोर्ट
अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन का विस्तार किया गया, जिसके तहत जनपद ऊधम सिंह नगर में नव नियुक्त एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई है,
इसके तहत नवीन खान को जिला कार्यकारिणी में जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है,, उनके अलावा वरिष्ठ पत्रकार एम सलीम खान को जनपद ऊधम सिंह नगर में मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकील खान ने एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शम्मी मेहर की स्वीकृति पर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया है, पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कलम नवीसों को एसोसिएशन में जगह दी गई है,
राष्ट्रीय अध्यक्ष अकील खान नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड जारी किए हैं, इनकी नियुक्ति पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित संगठन से जुड़े तमाम पदाधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं, वहीं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकील खान ने कहा कि अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन में ऐसे पत्रकारों को जोडा जा रहा है जो पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि एसोसिएशन में हर पदाधिकारी और सदस्य समाज में फैली कृतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए उनकी बातों को सरकार और प्रशासन के सामने रखते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए, उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से और भी वरिष्ठ पत्रकारों को संगठित करने के लिए एसोसिएशन से जोड़ा जा रहा है।