समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद ने मेयर पद के लिए किया नामांकन – मतीन सिद्दीकी ने दिया समर्थन

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी शोएब अहमद ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

वहीं खास बात यह रही कि आज मतीन सिद्दीकी भी शोएब अहमद के साथ नजर आए। पहले मतीन सिद्दीकी और शोएब अहमद आमने सामने चुनाव लड़ते थे लेकिन आज दोनों एक साथ नजर आए।

वहीं शोएब अहमद ने कहा कि आज मतीन सिद्दीकी ने मुझे समर्थन देकर और समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाकर अपनी दोस्ती का परिचय दिया है।

हम दोनों मिलकर हल्द्वानी नगर निगम मेयर के पद को सुशोभित करेंगे। शोएब अहमद ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 सालों में नगर निगम में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया है, उसे देख पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_भारी बारिश का अलर्ट, कल इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल