
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) पंजाब बाढ़ प्रभावितों की खुशहाली और उन्नति की अरदास लेकर समाजसेवी सतपाल खालसा ने फिर एक बार अपनी साईकिल यात्रा को रफ्तार दी है सतपाल खालसा इससे पहले भी कई बार ऐसी यात्राओं का सफल संकल्प पूरा कर चुके हैं।
सतपाल खालसा की इस साईकिल यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है उनकी इस महत्वाकांक्षी योजना का राधास्वामी सत्संग की संगत ने रोककर उनका स्वागत किया और स्नान ग्रह करने के लिए सेवा की गई और उन्होंने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
जिसके बाद वो आगे के सफर के निकल पड़े इस दौरान संगत ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया उन्होंने बताया कि फिरोजपुर से अमृतसर दरबार से यात्रा आरंभ हुई और उत्तराखंड रुद्रपुर से होते हुए पटना साहिब यह साईकिल यात्रा पहुंच रही है।
और रास्ते में लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया इसके लिए उन्होंने सभी संगत का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि जिन महापुरुषों की संगत ने सब की सेवा कर हमेशा 24 घंटे निछावर रहे उन भक्तों को शिक्षा दी है हम उनके ऋणी है उन्होंने कहा संगत चढदी कला में रहे हम ऐसी कामना करते हुए वाहे गुरु का जाप करते हुए आगे बढ़ रहें।


