उत्तरकाशी: धराली में बादल फटने से तबाही, SDRF और सेना राहत कार्य में जुटी

ख़बर शेयर करे -

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी जनपद की हर्षिल घाटी में मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब धराली कस्बे से सटे खीर गाड़ में अत्यधिक वर्षा के चलते अचानक जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया। तेज बहाव के कारण क्षेत्र में कई स्थानों पर नुकसान की खबर है।

प्रशासन को सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग, बीआरओ, स्वास्थ्य विभाग और सेना की टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं। सभी एजेंसियों ने त्वरित रूप से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, बादल फटने की घटना के कारण खीर गाड़ का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ा, जिससे कई मकानों, दुकानों और सार्वजनिक परिसरों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (स्मार्ट कंट्रोल रूम) में पहुंचकर आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और स्थिति की निगरानी शुरू कर दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में हुई इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी राहत एजेंसियां युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं और वे स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के सतत संपर्क में हैं। उन्होंने ईश्वर से सभी प्रभावितों की कुशलता की प्रार्थना की है।

फिलहाल SDRF और आर्मी की संयुक्त टीमें क्षेत्र में राहत और खोजबीन अभियान चला रही हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए क्षेत्र में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है।

See also  सिडकुल पतंनगर क्षेत्र में मोटरसाईकल चोरी का खुलासा, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -