वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल ने की प्रेस वार्ता, कहा प्रचंड बहुमत से जीतेंगे अजय भट्ट

ख़बर शेयर करे -

रिपोर्ट- ज़फर अंसारी 

लालकुआं के वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल ने अपने कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने जा रहे हैं क्योंकि जनता का रुझान भाजपा के पक्ष में है और अन्य दलों के लोग भी मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा एक बार फिर प्रचंड रूप से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि अजय भट्ट में क्षेत्र में जनहितों से जुड़े तमाम विकास कार्य किए हैं जिसके बलबूते वह एक बार फिर इस क्षेत्र से सांसद चुने जाएंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आने वाले 19 तारीख को अपने घर से बाहर निकलें और कमल के फूल का बटन दबाकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम करें।


ख़बर शेयर करे -
See also  कलकत्ता हाईकोर्ट का बंगाल सरकार को आदेश शेख शाहजहां को सीबीआई को सौंपे