निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज,सामान्य सीट होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल ने ठोकी दावेदारी

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – (ज़फर अंसारी) निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज गई है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश अग्रवाल ने सामान्य सीट होने पर अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी आलाकमान उन पर भरोसा जताता है तो वह पार्टी को निराश नहीं करेंगे। विकास कार्यों के क्रम में उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि यदि उन्हें मौका मिलता है तो वह अस्पताल का उच्चीकरण करवाएंगे साथ ही बस स्टॉप की भी व्यवस्था करेंगे ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा घटिया क्वालिटी की जो सोलर लाइटें नगर क्षेत्र में लगाई गई है उनके स्थान पर बेहतर सोलर लाइटें लगावाई जाएगी। उन्होंने कहा की बाईपास नगर वासियों की बड़ी जरूरत है इस पर भी प्रभावी कार्य किया जाएगा और नगर पंचायत का सीमा विस्तार करते हुए आसपास की कॉलोनियों को भी नगर क्षेत्र में शामिल करवाने के ठोस प्रयास किए जाएंगे। ऐसे ही कई मुद्दों पर उन्होंने कहा कि यदि जनता उन पर भरोसा जताती है तो वह विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित करने का काम करेंगे।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_बनभूलपुरा हिंसा: बनभूलपुरा से हटाया गया कर्फ्यू, पढ़े आदेश