
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) मौजूदा समय में एक मजबूत मंच ढूंढ रही कांग्रेस को एक ओर बड़ी हानि हुई है, कांग्रेस कमेटी के दिग्गज नेता और जन सेवा को समर्पित अमरनाथ जैन का निधन हो गया है, उनके निधन पर शहर में शोक की लहर दौड़ गई और कांग्रेस के नेताओं सहित अन्य गणमान्य लोगों ने स्व अमरनाथ जैन को नम आंखों से भावनात्मक रूप से श्रद्धांजलि दी,स्व अमरनाथ जैन कांग्रेस में दिग्गज नेताओं में शुमार थे, उनके निधन से कांग्रेस को बड़ी हानि हुई है, कांग्रेसियों ने नम आंखों से स्व अमरनाथ जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान किच्छा विधायक तिलक राज बेहड, पूर्व दर्ज मंत्री हरीश बावरा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस नेता मोहन लाल खेड़ा, साजिद खान, श्रीमती मीना शर्मा, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।


