कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने किच्छा के खुरपिया में औद्योगिक स्मार्ट सिटी बनाने के फैसले का स्वागत पीएम और सीएम को लिखा पत्र

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – जिले की किच्छा विधानसभा क्षेत्र में स्थित खुरपिया को औधौगिक स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खत लिखकर खुरपिया फार्म को औधौगिक स्मार्ट सिटी बनाएं जाने के फैसले का स्वागत किया है,बेहड ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भारत सरकार को भेजे गए।

 

प्रस्ताव किच्छा विधानसभा क्षेत्र के खुरपिया फार्म को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने हेतु शामिल करते हुए 28 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की केबिनेट मंत्री मंडल समिति द्वारा राष्ट्रीय औधौगिक गलियारा विकास कार्यक्रम एन आई सी डी पी के तहत 28,602 करोड़ रुपए के निवेश के साथ ही 12 नयी परियोजनाओं के अंतर्गत उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा क्षेत्र में खुरपिया फार्म में एक औद्योगिक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का फैसला केन्द्रीय मंत्री मंडल की अहम बैठक में लिया गया है, उक्त परियोजना के अंतर्गत 1265 करोड़ रुपए की स्वीकृति हमारे विधानसभा क्षेत्र किच्छा के अंतर्गत खुरपिया फार्म में दी गई है, खुरपिया में नये औधौगिक क्षेत्र का विकास होने से पंतनगर रुद्रपुर काशीपुर और सितारगंज के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित उधोगों को भी इसका लाभ मिलेगा, नगर में औद्योगिक स्मार्ट सिटी के निर्माण से और भी तेजी से विकास होगा लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे क्षेत्र के हर वर्ग इसका लाभ मिलेगा और साथ ही स्थानीय कारोबारियों को भी इससे फायदा होगा, उन्होंने कहा कि किच्छा विधानसभा के अंतर्गत खुरपिया फार्म में औद्योगिक स्मार्ट सिटी बनाएं जाने के इस फैसले का मैं स्वागत करता हूं और किच्छा का विधायक होने के तौर से मैं अपनी ओर से और विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस बड़े फैसले का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त करता हूं।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -