वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हाइवे पेट्रोल/सिटी पैट्रोल/चीता मोबाइल को एमडीटी/स्मार्ट एडवांस तकनीक युक्त फोन किए वितरित

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बीते रोज पुलिस कार्यालय में हाईवे पैट्रोल,, सिटी पैट्रोल और चीता मोबाइल को एमडीटी स्मार्ट एडवांस तकनीक युक्त फोन वितरित किए, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस मोबाइल पार्टियों को लगातार क्षेत्र में मोबाइल रहने,

असहाय पीड़ित को तत्काल सहायता पहुंचाने तथा इन मोबाइल पार्टियों की लोकेशन पुलिस कन्ट्रोल रूम में रहें इसके पुलिस मुख्यालय के डालल 112 मुख्यालय द्वारा जनपद को 36 एमडीटी स्मार्ट एडवांस तकनीक युक्त फोन उपलब्ध कराएं गए हैं, जिसको बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने सभी हाइवे पेट्रोल सिटी पैट्रोल चीता मोबाइल के हवाले किया, तथा आम जनमानस को त्वरित पुलिस सहायता पहुंचाने हेतु निर्देशित किया,

सभी पुलिस कर्मियों को नये स्मार्ट फोन की कार्य प्रणाली का प्रशिक्षण अपर उप निरीक्षक यशपाल नेगी, महिला आरक्षी ललित भट्ट, एवं महिला आरक्षी जोनस द्वारा दिया गया, कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कत्याल, पुलिस उपाधीक्षक संचार आर डी मठपाल, निरीक्षक संचार दीपा शाही सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -