वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी एक्शन में, 5000 रुपए के आर्थिक सहायता के चेक पर 3000 रुपए की रिश्वत मांगने वाले कथित जावेद पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

रुद्रपुर – बड़ी जिदोदह के बाद आखिकार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने सीएम विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता के 5000 रुपए के पर 3000 रुपए की रिश्वत मांगने वाले कथित जावेद के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने के आदेश दे दिए।

सीएम विवेकाधीन कोष से लाभर्थियों को उपलब्ध सहायता राशि का चेक देने के एवज में 3000 रुपए की कमीशन मांगने वाले कथित जावेद को बक्शा नहीं जाएगा यह बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने कही है उन्होंने कहा कि तथाकथित जावेद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

एस एस पी डा मंजूनाथ टीसी ने इस संगीन मामले में सख्त एक्शन लेते थाना ट्रांजिट कैंप के प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह को सख्त हिदायत देते हुए इस मामले में वैधानिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है जिसके बाद पुलिस ने जावेद के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जावेद को गिरफतार कर लिया है।

एस एस पी ने कहा कि जावेद को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाई जाएगी सूत्रों की मानें तो इस मामले की भनक राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंच गई है।


ख़बर शेयर करे -