वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने 21 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने करीब 21 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है, जिसके आदेश कल रात जारी कर दिए गए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने काशीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बासफोडान चौकी प्रभारी सुनील सतुडी को हटाकर रुद्रपुर कोतवाली भेज दिया है, काशीपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक चित्रगुप्त को बासफोडान चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है,पैगा चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय को थाना आईटीआई भेजा गया है वहीं शिवराज पुर चौकी प्रभारी कैलाश सिंह देव को थाना सितारगंज से संबंधित किया गया है।

बाजपुर कोतवाली में नियुक्त रमेश चंद्र बेलवाल को दोहरा चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है, दोहरा चौकी प्रभारी सुरेन्द्र बिष्ट को चौकी प्रभारी शिवराज पुर बनाया गया है उन्हें थाना कुंडा से संबंधित किया गया है,, वरिष्ठ उप निरीक्षक सितारगंज कविन्द् शर्मा को चौकी प्रभारी बन्नाखेड़ा बाजपुर नियुक्त किया गया है बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी विक्रम सिंह को थाना ट्रांजिट कैंप भेजा गया है वहीं थाना कुंडा में नियुक्त संदीप शर्मा को चौकी प्रभारी सुल्तानपुर पट्टी बनाया गया है गढ़ी नेगी चौकी प्रभारी होशियार सिंह को रुद्रपुर कोतवाली बुलाया गया है।

और उन्हें आदर्श कालोनी पुलिस चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है, रुद्रपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक जितेन्द्र खत्री को बाजार पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है, इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक कुन्दन रौतेला को पैगा चौकी प्रभारी बनाया गया है, वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय कोतवाली रुद्रपुर दीपक कौशिक को चौकी प्रभारी सिसौना सिडकुल बनाया गया है उन्हें सितारगंज थाने से संबंधित किया गया है, सितारगंज सिडकुल चौकी प्रभारी प्रकाश भट्ट को चौकी प्रभारी शक्ति फार्म बनाया गया वह थाना सितारगंज से संबंधित ही रहेंगे।

 

खटीमा कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक जगदीश तिवारी को थाना कुंडा भेज दिया गया है वहीं खटीमा कोतवाली में तैनात विजेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी गूलरभोज की जिम्मेदारी सौंपी गई है, थाना ट्रांजिट कैंप में नियुक्त उप निरीक्षक जगत सिंह शाही को चौकी प्रभारी गढ़ी नेगी बनाया गया है, पुलिस लाइन से एस आई नरेश सिंह मेहरा को चौकी प्रभारी बरहैनी कोतवाली बाजपुर भेजा गया है।


ख़बर शेयर करे -