वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कई दरागाओ के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कई दरागाओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है, पुलिस महकमे में कई उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है।

थाना प्रभारी नानकमत्ता देवेन्द्र गौरव को थाना प्रभारी झनकाईया नियुक्त किया गया गौरव थाना नानकमत्ता की जिम्मेदारी देख रहे थे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक किच्छा कोतवाली उमेश कुमार को किच्छा कोतवाली से हटा दिया गया और उन्हें थाना प्रभारी नानकमत्ता बनाया गया है।

वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली काशीपुर से हटा दिया गया उन्हें वरिष्ठ उप निरीक्षक किच्छा कोतवाली बनाया गया है झनकाईया थाना प्रभारी अनिल जोशी को थाना नानकमत्ता से हटाकर वरिष्ठ उप निरीक्षक काशीपुर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है।

जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के मकसद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने यह फेरबदल किया है, बता दें कि एस एस पी मिश्रा जिले में कानून व्यवस्था को खासे गंभीर है और उन्होंने अपराधों और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कोई कोताही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी सिटी ने किया बूथों का निरीक्षण