वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने किया हेलमेट पहनाकर लोगों को जागरूक

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – यातायात नियमों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने आम लोगों को जागरूक किया, इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा खुद सड़कों पर उतर आए और इस अभियान की शुरुआत की।

इस दौरान उन्होंने बिना हेलमेट लगाएं यात्रा कर दो पहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट पहनाया और पुनः बिना हेलमेट के वाहन न चलने की नसीहत दी और भविष्य में बिना हेलमेट लगाएं यात्रा न करने की सलाह दी, शहर के डीडी चौंक पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अभियान के तहत जन सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान का आगाज किया।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी निहारिका तोमर पुलिस उपाधीक्षक सितारगंज बी एस चौहान यातायात इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट, ट्रेफिक उप निरीक्षक धनपाल तनवार,एस आई दिनेश उप्रेती,शहनाज खान सहित अन्य मौजूद थे।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -