वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षकों के तबादले

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कई निरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षकों को इधर से उधर करते हुए निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू को प्रभारी निरीक्षक किच्छा कोतवाली की कमान सौंपी है, किच्छा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार पीआरओ पुलिस अधीक्षक कार्यालय बनाया गया है, निरीक्षक प्रदीप कोश्यारी को बाजपुर कोतवाली से हटाकर पुलिस कार्यलय रुद्रपुर बुला लिया गया है , निरीक्षक नरेश चौहान को सितारगंज कोतवाली से बाजपुर कोतवाली भेजा गया है, निरीक्षक सुंदरम शर्मा को प्रभारी साइबर पुलिस कार्यलय से हटा दिया गया और उन्हें सितारगंज कोतवाली की कमान सौंपी गई है, निरीक्षक मनोहर दोसानी को खटीमा कोतवाली से हटाकर प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यलय बनाया गया है , निरीक्षक विजेन्द्र शाह को पुलिस लाइन से हटाकर प्रभारी निरीक्षक खटीमा कोतवाली बनाया गया है, निरीक्षक जसवीर चौहान को गदरपुर कोतवाली से हटाकर उन्हें एस ओ पी प्रभारी ऊधम सिंह नगर बनाया गया है।


ख़बर शेयर करे -
See also  होटलों व ढाबों में अवैध रूप से शराब पीने व परोसने वालों के खिलाफ चला चेकिंग अभियान