वरिष्ठ सर्जन राणा ने 96 वर्षीय वृद्ध के कूल्हे का किया सफल प्रत्यारोपण

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – नैनीताल रोड स्थित ओम हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी होम के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एके राणा ने एक 96 वर्षीय वृद्ध के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया। डॉ राणा ने बताया की डामनगर नंबर 3 गदरपुर निवासी स्नेही सिंह राठौड़ कुछ दिन पहले अपने घर में गिर गए थे ,उनकी उम्र 96 वर्ष की है । गिरने के कारण उनके कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया ।जिस कारण वह उठने बैठने से मोहताज हो गए ।ऐसे में उनके परिजन उन्हें अस्पताल लेकर आए। जहां जांच और परीक्षण के बाद डॉक्टर राणा ने हाई रिस्क लेकर उनके कूल्हे का प्रत्यारोपण किया जो कि सफल रहा। डॉक्टर राणा के मुताबिक बढ़ती उम्र के कारण ऑपरेशन में कुछ दिक्कतें आई लेकिन ऑपरेशन के उपरांत 96 वर्षीय राठौड़ स्वस्थ हो गए और उठने बैठने तथा चलने लगे। ऐसे में उनके परिजनों ने डॉक्टर राणा और उनकी टीम का आभार जताया।

संवाददाता-शम्मी मेहर संवाददाता की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -
See also  टेंकरों के थमे चक्के, तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर उमड़ी भीड़…..