रुद्रपुर में दहेज और भ्रूण हत्या का सनसनीखेज मामला – बहू की संदिग्ध मौत पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एसएसपी ने खुद ली जांच की कमान

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) आधुनिक भारत में बदलते रिश्तों में सुधार आया है, लेकिन आज भी कुछ लोगों बेटी की पैदाइश से मुंह मोड़ते नजर आ रहे हैं,ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में सामने आया है जहां दहेज के लिए प्रताड़ित किया और भ्रूण हत्या को अंजाम दिया गया है।

रुद्रपुर के आवास विकास के रहने वाले एक उधोगपति की पुत्री ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई इस संदिग्ध मौत के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने स्वयं संज्ञान लेते हुए स्वयं अपने स्तर से इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

मृतका ज्योति के पिता ने ज्योति के ससुराल वालों पर अवैध लिंग परीक्षण, दहेज मांगने और अपनी पुत्री ज्योति की हत्या करने के संगीन आरोप लगाएं है, उनके मुताबिक उन्होंने विवाह में इनोवा कार और लाखों की नगदी ज्योति के ससुराल वालों की दी थी लेकिन इतने पर भी दहेज रुपी दानवों का गुजरा नहीं है।

ज्योति के पिता बलराम अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री ज्योति का विवाह 22 अप्रैल साल 2023 में प्रतापपुर नानकमत्ता के रहने वाले दीपांशु मित्तल से हुआ था विवाह में उन्होंने करीब 51 लाख के रकम कपड़े और 4 लाख रुपए का घर में उपयोग होने वाला सामान दिया था, इसके के बाद भी ज्योति के ससुराल वाले शादी में दहेज कम लाने के तज कसा करते थे और एक करोड़ रुपए की मांग और एक लग्जरी कार की मांग कर रहे थे।

See also  लालकुआं_यहाँ पलटा जंगल से लकड़ी ला रहा ओवरहाईट ट्रैक्टर ट्राली,गनीमत रही कि........

जिसके कारण वो लोग ज्योति को मानसिक तौर और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे,इसी बीच ज्योति ने एक शिशु को जन्म दिया जो पुत्री थी बेटी की पैदाइश से ख़फ़ा होकर उसके ससुराल वालों ने नवजात शिशु पुत्री की हत्या का षड्यंत्र रच दिया 26 दिसंबर साल 2023 को ज्योति ने एक पुत्री को जन्म दिया, आरोप है कि इसी बात से ख़फ़ा पति दीपांशु, सांस इन्दु, ससुर सुनील, और ननद दिव्यांशी एवं जेठ हिमांशु ज्योति के साथ बुरी तरह मारपीट करने लगे और उसका मानसिक तौर पर उत्पीडन करने लगे, ज्योति कुछ समय बाद फिर से गर्भवती हो गई जिसके बाद ससुराल वालों ने उसका लिंग परीक्षण गोपनीय तरीके से कराया।

ज्योति के गर्भ में पुत्री होने की पुष्टि हुई आरोपी ननद दिव्यांशी जो पेशे से डॉक्टर है जो जिला चिकित्सालय में बतौर संविदा पर कार्यरत रह चुकी है उसने अवैध तरीके से गर्भपात कराया दिया, ज्योति के नवजात शिशु पुत्री को दुनिया में आने से पहले ही मौत के घाट उतार दिया गया।

इस दौरान ज्योति की स्वास्थ्य बिगड़ गया ससुराल वालों ने ज्योति के घर वालों को सूचना दी लेकिन ज्योति के व्वाहार में बदलाव हो गया और उसे एक नशा मुक्त केन्द्र लाया गया जब ज्योति के पिता बलराम अग्रवाल ने चिकित्सालय में जाकर डाक्टरों से जानकारी ली तो मालूम हुआ कि ज्योति को ग़लत तरीके दवा दी गई ।

जिसकी वजह से ज्योति की हालत गंभीर हो गई है जिसके बाद एम आर आई रिपोर्ट में ब्रेन ब्लीडिंग की जानकारी मिली, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि अस्पताल से ज्योति को छुट्टी करवाकर उसे रास्ते में ही मार डाला जिसके बाद इस हत्या को छुपाने की कोशिश की गई।

See also  हल्द्वानी_मेयर गजराज का एक्शन, नगर निगम की खाली पड़ी जमीनों पर होंगे जनकल्याणकारी कार्य

पांच के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा -एस एस पी मणिकांत मिश्रा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश बाद इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों जिसमें पति दीपांशु,सास, ससुर ननद और जेठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि कानून से ऊपर कोई नहीं है दोषियों का जुर्म साबित होने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

भ्रूण हत्या खास तौर से कन्या भ्रूण हत्या को लेकर हमारी सरकारें प्रशासन मशीनरी और स्वयं सेवी संगठन युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चला रहे हैं इसके बावजूद भी भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाना मुश्किल हो रहा है।

जिससे एक बार फिर भ्रूण हत्या के मामलों में वृद्धि होती दिखाई दे रही है, ऐसे में हमें बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए विशेष रूप से जागरूक अभियान चलाने की जरूरत है। यह पूरी ख़बर एडसन फ्रंडली अख़बार की भाषा में और एक शानदार हेडलाइन समेत बना दीजिये


ख़बर शेयर करे -