पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में छाया कोहरा और बढ़ सकती हैं ठंड

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान संवाददाता) पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और कोहरे ने पहाड़ों और मैदानी इलाकों को अपने आगोश में ले लिया है, बढ़ती ठंड ने आम नागरिकों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है, जगह जगह लोग आग जलकर ठंड का मुकाबला करते नजर आए।

मौसम विभाग के अफसरों के मुताबिक उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है और मौसम विभाग ने येलो अलर्ट घोषित किया है, मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंडी फुहार भी ठंड बढ़ा देंगी, वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है।

सबसे ज्यादा ठंड का सामना स्कूली बच्चों को करना पड़ रहा है नन्हें मुन्ने बच्चों गलम कपड़ों में लैस होकर स्कूल जा रहें हैं, वहीं घने कोहरे से स्कूली वाहन भी प्रभावित हो रहे हैं हालांकि अभी तक शीतकालीन अवकाश घोषित नहीं किए गए हैं।

ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और इससे निपटने के नगर निकायों ने अलाव जलनें की समूचित व्यवस्था को अमली जामा पहनाने शुरू कर दिया है।


ख़बर शेयर करे -
See also  सीएम धामी नें 394 ग्राम विकास अधिकारियों को सौंपे नियुक्ती पत्र