25 दिसंबर को सनातन धर्म के सभा के संस्थापक की जयंती पर होगा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) 25 दिसंबर को श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के संस्थापक एवं भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर रुद्रपुर के पांच मंदिर परिसर में आयोजित होने जा रही श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की सक्रिय और प्रमुख भूमिका देखने को मिली।

उनकी उपस्थिति से आयोजन को विशेष गरिमा प्राप्त हुई और श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार हुआ। कलश यात्रा का शुभारंभ लक्ष्मी नारायण पांच मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया, जिसमें पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल स्वयं श्रद्धालुओं के साथ पैदल चलते नजर आए।

उन्होंने श्रद्धा भाव से यात्रा में भाग लेकर सनातन संस्कृति के प्रति अपनी आस्था को व्यक्त किया। मुख्य बाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए दुर्गा मंदिर तक पहुंची इस यात्रा के दौरान ठुकराल ने जगह-जगह श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया और धार्मिक आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जीवन राष्ट्र, धर्म और शिक्षा के लिए समर्पित रहा है और उनकी जन्म जयंती पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा समाज को संस्कार, नैतिकता और आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगी।

उन्होंने ऐसे आयोजनों को समाज को जोड़ने वाला बताते हुए कहा कि सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है। कलश यात्रा में सनातन धर्म सभा अध्यक्ष महेश बब्बर, विजय जग्गा, ओम प्रकाश अरोड़ा, अश्विनी बजाज, सुरेश बब्बर, दीपक गुगलानी, अमित गंभीर, अमित बांगा, ललित बिष्ट सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

See also  पूर्व मंत्री हरक की बहू अनुकृति गुसाईं ने थामा भाजपा का दामन, कुछ दिन पहले ही कांग्रेस को कहा था अलविदा

लेकिन पूरे आयोजन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की सक्रिय सहभागिता और मार्गदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। आयोजन के शांतिपूर्ण और भव्य स्वरूप के लिए उन्होंने आयोजकों एवं नगरवासियों की सराहना की, जिससे आगामी श्रीमद्भागवत कथा को लेकर श्रद्धालुओं में और अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है।


ख़बर शेयर करे -