
रूद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) राज्य स्थापना के 25 वर्ष रजत जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम से बनाई जायेगी। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने राज्य स्थापना रजत जयंती कार्यक्रमो की तैयारियों की बैठक लेतु हुए कहा कि 01 नवम्बर से 09 नवम्बर तक
जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें व 09 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस जनपद मुख्यालय के साथ ही सभी तहसीलो में कार्यक्रम आयोजित होगें एवं ग्राम पंचायत की बैठके भी आयोजित की जायेगीं।
मुख्य कार्यक्रम गांधी पार्क मंे आयोजित होगा। कार्यक्रम में विभागीय प्रदर्शनी के साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा व स्वयं सेवी संस्थाओ, उद्यमियों, प्रगतिशील कृषकों, राज्य आन्दोलनकारियों, पूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया जायेगा। विद्यालयो में भाषण, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिताए आयोजित किये जायगे व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें। जिलाधिकारी ने कार्यक्रमो में जनप्रनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिये।
रजत जयंती के अवसर पर 07 नवम्बर को पंतनगर विश्वविद्यालय में कृषक गोष्ठी आयोजित की जायेगी व युवा कल्याण द्वारा पंतनगर में युवा महोत्सव भी आयोजित किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, ऋचा सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत उपस्थित थे व सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत सहित सभी उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जूड़े थे।


