नर्स तस्लीमा हत्याकांड में गठित एस आई टी टीम ने शहर के फुटेला अस्पताल में शुरू की जांच तो क्या अब कोई बड़ा खुलासा हो सकता?

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – तमाम आंदोलन विरोध प्रदर्शनों के बीच ऊधम सिंह नगर पुलिस ने फिर से एक जघन्य हत्याकांड और बलात्कार की जांच शुरू कर दी, पहली बार पुलिस ने शहर के फुटेला अस्पताल को जांच दायरे में लिया है, इससे पहले पुलिस ने फुटेला अस्पताल को क्लिन चिट दे दी थी, नर्स तस्लीमा हत्याकांड और दुष्कर्म का खुलासा किसी के भी गले नहीं उतर रहा था,यह बताते चलें कि जिस व्यक्ति को पुलिस ने पहले एक नशेड़ी करार दिया था बाद में इस मामले में उसे ही मुख्य आरोपी साबित कर जेल भेज दिया, जबकि नर्स तस्लीमा के परिजनों के के मुताबिक नर्स तस्लीमा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का दावा किया जा रहा है, इस मामले को लेकर पहले तो जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने अपने कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे विभिन्न जनप्रतिनिधियों से साफ कहा दिया था कि मैंने दरिंदों को सुधारने का ठेका नहीं ले रखा है,उनकी यह बात सुनकर हर किसी व्यक्ति के कान खड़े हो गए कि किस तरह जिले की पुलिस के मुखिया अपनी जिम्मेदारी को सिरे से खारिज कर रहे हैं।

 

वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क का कहना है कि नर्स तस्लीमा मामले में सीबीआई जांच से नीचे कोई जांच मंजूर नहीं है, उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले पर पर्दा डालने का भरसक प्रयास कर रहा है और कुछ लोगों इस मामले से बचाने का प्रयास कर रहा है, उन्होंने साफ कहा कि जिले के कप्तान अब महिलाओं को सुरक्षा देने की बात कह कर अपनी बहुत बड़ी ग़लती पे पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं,वह बताएं कि पहले इस मामले में पुलिस ने लीपापोती का प्रयास क्यों किया, उन्होंने दो टूक कहा कि हम इस मामले में सीबीआई जांच चाहते हैं उन्होंने कहा कि पुलिस सीबीआई जांच से क्यों बचना चाहती है।

 

उन्होंने कहा कि नर्स तस्लीमा हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच होने के बाद बहुत से नये षड्यंत्र खुलकर सामने आएंगे,उधर बीते रोज ऊधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में नर्स तस्लीमा हत्याकांड को लेकर भारी जनसमूह ने जोरदार प्रदर्शन किया,इस प्रदर्शन क्या बच्चे क्या जवान क्या बुजुर्ग भारी जनसैलाब सड़कों पर उतर आया, वहीं इस मामले को लेकर एक ठोस आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है, सत्तारूढ़ भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक सामाजिक धार्मिक संगठनों द्वारा इस मामले में सीबीआई जांच की मांग ने जोर पकड़ लिया है।

एम सलीम खान ब्यूरो

 


ख़बर शेयर करे -