वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की सटीक रणनीति से कार में पकड़ा नशीले इंजेक्शनों का तस्कर

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) पुलिस वाहन चैकिंग के दौरान एक ऐसे नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जो भारी संख्या में नशीले इंजेक्शनों के साथ कार में सवार था , इस मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कत्याल ने करते हुए बताया कि उप निरीक्षक विनोद चन्द्र जोशी,उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह,अपर उप निरीक्षक जगवीर शरणं सिपाही इसरार अहमद, मोहित जोशी उमेश सिंह और हेड कांस्टेबल चालक मनमोहन सिंह के साथ मिलकर किच्छा में वाहन चैकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान पुलिस टीम को गांव गिद्धपरी में पन्त पुरा को जाने वाले रोड़ पर तिराहे चौक से एक कार नंबर यूपी 25-ईवी 9675 खड़ी दिखाई दी जिसके पिछले हिस्से में एक व्यक्ति कार की डिग्गी खोलकर कुछ सामान उस कार के नजदीक खड़े लोगों को दे रहा था, पुलिस टीम को देखते ही उक्त लोगों ने खेतों की ओर भागना शुरू कर दिया, संदेह होने पर पुलिस टीम ने उक्त सामान दे रहे व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, और भागने वाले व्यक्ति खेतों में गुम हो गया।

पुलिस पूछताछ करने पर हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने अपना नाम पता वीरपाल पुत्र हरीश निवासी ग्राम शरीफ नगर थाना देवरनिया जनपद बरेली उत्तर प्रदेश बताया कार की जांच पड़ताल करने पर उसमें से एक कट्टे में रखें कुछ डिब्बे बरामद किए गए जिनमें से 1600 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए,कार अपने किसी रिश्तेदार की होना बताया गया पुलिस ने नशीले इंजेक्शन बरामद होने के बाद आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार को सीज कर दिया है।


ख़बर शेयर करे -