तो क्या अकेली पढ़ रही कांग्रेस नेत्री श्रीमती मीना शर्मा दिल्ली से वापस लौटी चेहरे पर पहले जैसी रोनक नहीं?

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – जिला मुख्यालय रुद्रपुर में इन दिनों अलग-अलग राजनीतिक दलों की राजनीति अपने पूरे शबाब है और मेयर की कुर्सी को जमकर खींचतान चल रही है, वहीं बीते दिनों एक आडियो ने शहर की राजनीति में आग लग दी थी और इस आडियो को जो भूचाल उठा था उसकी झुलस में और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस में नारी शक्ति को समर्पित खुद मीना शर्मा और उनके पति अनिल शर्मा गये थे।

यहां भी बता दें कि यह आडियो ओर किसी का नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के बागी तेवर दिखाने वाले रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का है, इस आडियो को लेकर जमकर छींटाकशी हुई थी, हालांकि ठुकराल ने इसे एक राजनीतिक साज़िश बताया, वहीं दूसरी ठुकराल ने मेयर की कुर्सी के लिए कांग्रेस से टिकट लेने का दावा, उनके इस दावे को और कथित आडियो को लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा पिछले करीब एक सप्ताह से दिल्ली में डेरा डाले हुए थी और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में बनी हुई थी।

मीना शर्मा आज दिल्ली से वापस लौट आई और उनके चेहरे का रंग फक दिखाई दिया, उनके चेहरे से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है मीना शर्मा को शीर्ष नेतृत्व का शायद भरपूर सहयोग नहीं मिला, शायद पार्टी के शीर्ष नेताओं का भरपूर सहयोग नहीं मिला हालांकि उन्होंने ठुकराल को कांग्रेस में आने से रोकने बेशुमार कांटों का जाल बिछने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी होगी, लेकिन उनके बोए कांटों को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व क्या कुछ कहा यह तो अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन मीना शर्मा के चेहरे के आव भाव कुछ और ही बयां कर रहे हैं।

ठुकराल से बगावत में कितनी कामयाब होगी मीना

आडियो प्रकरण को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और कांग्रेस नेत्री श्रीमती मीना शर्मा के दरम्यान तलवारें खिंच गई थी और मीना शर्मा ने शहर के बीचोंबीच पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को ललकार था, और उन्होंने खुले आम जनता से रुबरु होते हुए कहा था कि आखिर कब तक पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल नारी शक्ति को नंगा करते रहेंगे, उन्होंने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की पार्टी को लेकर बड़ी बाते कही थी उन्होंने कहा था कि उनकी यही अभद्र टिप्पणी उनके अंत का सबब बनी थी और उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने बाहर निकल कर फेंक दिया है।


ख़बर शेयर करे -