एम सलीम खान प्रभारी संपादक कुमाऊं मंडल
लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों का आगाज शुरू कर दिया, इसके लिए बीजेपी ने पार्टी के सबसे प्रमुख नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनपद ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर के एफ सी आई गोदाम के खाली पड़े मैदान जिसे मोदी मैदान और किसान मैदान के भी जाना जाता है उसका चयन किया गया था, वहीं इस रैली में कुमाऊं मंडल के दो बीजेपी उम्मीदवारों निर्वतमान सांसद अजय भट्ट और अंजय टम्टा सहित राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सहित सूबे कैबिनेट मंत्रियों सहित बीजेपी के दिग्गजों ने मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए एड़ी से चोटी का जोरदार लगा दिया, रैली से भाजपाइयों ने इस रैली में अपार भीड़ के दावे किए थे, वहीं अंदाज लगाया जा रहा था कि कुमाऊं भर से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनमानस की अपार भीड़ मोदी की इस रैली में उमड पड़ेगी,इसी तरह के दावे खुद भाजपाइयों भी कर रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, मोदी की चुनावी रैली में सिर्फ भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रुचि दिखाई,इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि पीएम मोदी के संबोधन को आम जनता नहीं सुना, कुछ हद रुद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा, शक्ति फार्म सहित अन्य जिलों के आम लोगों ने रैली में शिरकत दी, लेकिन अगर शहरवार आंकड़े लगाएं जाएं तो उसके हिसाब किताब से रैली में भीड़ नहीं शामिल हो पाई।
गदरपुर, सितारगंज, काशीपुर, रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का है कब्जा
ऊधम सिंह नगर की चार विधानसभा सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा का कब्जा है, जबकि तीन सीटों पर कांग्रेस काबिज है, जिसमें किच्छा विधानसभा सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता तिलक राज बेहड विधायक हैं, तो वहीं बाजपुर विधानसभा सीट पर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता यशपाल आर्या विधायक हैं, वहीं खटीमा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के युवा नेता और सदन में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, और नानकमत्ता विधानसभा सीट पर गोपाल सिंह राणा काबिल है, वहीं जिले की अंतिम छोर विधानसभा सीट पर आदेश चौहान का कब्जा है, जबकि रुद्रपुर विधानसभा सीट पर विधायक शिव अरोरा, गदरपुर विधानसभा सीट पर अरविंद पांडे, सितारगंज विधानसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा निर्वाचित है, वहीं अगर संगठन की फेरहिस्त पर नजर दौड़ाई जाए तो किच्छा से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, रुद्रपुर में प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, जैसे नामों पर नजर जाती है।
एक नहीं दो दो जिलाध्यक्ष है भाजपा के पास
बीजेपी ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए एक जिले में दो जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हुए हैं, जिसमें कमल जिंदल और काशीपुर से एक बड़े चेहरों को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, इतना लंबा चौड़ा संगठन भी भीड़ जुटाने में नाकाम साबित हो गया।
रैली में चर्म राई व्यवस्था तो पीएम मोदी ने मंच से मांगी माफी
रैली में शामिल लोगों को घंटों तक तेज धूप में बैठना पड़ा, वहां मौजूद लोगों ने धूप में बैठकर ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य बड़े नेताओं के भाषण को सुना, लेकिन जब मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे तो उनकी नजर धूप में बैठे लोगों पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने बैठने की व्यवस्था का जिक्र करते हुए धूप में बैठे लोगों से माफी मांगी, उन्होंने कहा कि यहां लगा पंडाल कुछ छोटा पड़ गया, इसलिए आप लोगों धूप में बैठे हुए हैं, मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं।
नैनीताल से रैली में आया युवक हुआ लापता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में शामिल होने आए नैनीताल से एक युवक लापता हो गया, जिसकी तस्वीर मीडिया के अलग-अलग ग्रुप में साझा की गई है, बताया जा रहा है कि उक्त युवक दिमागी तौर पर कमजोर है, फिलहाल उसका कुछ पता चला या नहीं इस बात की जानकारी नहीं है।