तो क्या नगर निगम रुद्रपुर के गले की हड्डी बन गया है यह मामला या कर अधिनष्ठ कर्मचारी कपूर सिंह को बचाने के जुगत भिड़ा रहे निगम के आला अधिकारी

ख़बर शेयर करे -

सरकारी कर्मचारी ने सरकारी पुराने खंडहर को दो मंजिला मकान में कर लिया तब्दील

चंद अधिकारियों की मिली भगत से हाउस टैक्स भी लागू कराया गया 

ब्यूरो प्रमुख एम सलीम खान उधम सिंह नगर उत्तराखंड

रुद्रपुर – कहते हैं जब सया बहो कोतवाल फिर डर कहे का कुछ ऐसी मिसाल को पूरा करने की जुगत में नगर निगम रुद्रपुर के कुछ गिने चुने अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं, नगर निगम रुद्रपुर में तैनात एक कर्मचारी कपूर सिंह की एक कथनी पर पर्दा डालने का भरसक प्रयास किया जा रहा है, दरअसल नगर निगम रुद्रपुर में कर अधिनष्ठ के पद पर नियुक्त कपूर सिंह ने बीते कुछ साल पहले किच्छा रोड़ स्थित पुराने एस डी एम कोर्ट परिसर में एक खंडहर पढ़ें भवन पर अवैध रूप से कब्जा कर वहां दो मंजिला मकान बना लिया इतना ही नहीं कपूर सिंह ने चंद चेहतो अधिकारियों और कर्मचारियों की मुठ्ठी गर्म कर इस मकान पर हाउस टैक्स लागू करा लिया।

जबकि आम जनता के लिए नगर निगम रुद्रपुर में बीते सालों से हाउस टैक्स लागू करने का प्रवधान बंद हैं,जब इस मामले में नगर निगम रुद्रपुर से सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना उपलब्ध कराने का आवेदन किया गया तो नगर निगम रुद्रपुर के जन सूचना अधिकार दीपक गोस्वामी ने उक्त सूचना पर एक पत्र आवेदक को भेजा गया और इस पूरे मामले में जानकारी न होने की बात कही गई और साथ ही इस मामले पर अपील करने का फरमान जारी कर अपने कर्तव्य की पूर्ति कर दी गई।

 

जिसके बाद उन्होंने अपीलीय अधिकारी नगर आयुक्त शिप्रा जोशी से अपील करते हुए मामले की जांच की मांग की अपीलीय अधिकारी नगर आयुक्त शिप्रा जोशी ने जन सूचना अधिकार दीपक गोस्वामी को जमकर लताड़ लगातें हुए मांगी सूचना पर जिला विकास प्राधिकरण, तहसील कार्यालय सहित नजूल विभाग से संबंधित मामले की सूचना उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया साथ ही आवेदक को भी इस आदेश की प्रति भेजी गई और दस दिन में सूचना उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।

 

वहीं कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने इस शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए आवेदक को सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में बयान दर्ज कराने को पत्र भेजा गया है,अब इस मामले पर कमिश्नर दीपक रावत सोमवार को सुनवाई करेंगे जिसके बाद नगर निगम रुद्रपुर के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई होने के असर लग रहें हैं इसके अलावा कपूर सिंह के भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।


ख़बर शेयर करे -