तो अगर हरीश मुंजाल होंगे भाजपा के मेयर उम्मीदवार फिर विकास शर्मा का क्या होगा बड़ा सवाल?

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिला मुख्यालय रुद्रपुर में मेयर की कुर्सी को लेकर भारतीय जनता पार्टी में घमासान जारी है, और नगर निगम रुद्रपुर की मेयर की कुर्सी को लेकर भाजपा भी पसोपेश में फस गई है,अब तक इस सीट के लिए जिन नामों की चर्चा जारी थी उसमें ओर इजाफा हो गया है।

कब रुद्रपुर में मेयर की सीट के लिए एक ओर बड़ा नाम सामने आ रहा है और वो नाम है हरीश कुमार मुंजाल का हरीश लंबे अर्से से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय राजनीति कर रहे हैं और उनकी भाजपा नेताओं में खासी पकड़ है, हरीश का नाम अभी दो तीन दिन से चर्चाओं में आया है रुद्रपुर में अब तक मेयर की कुर्सी पर भाजपा का ही कब्जा रहा है।

भाजपा ने सोनी कोली को कि टिकट दिया उन्होंने अपनी जीत दर्ज कराई उसके बाद पूर्व मेयर रामपाल सिंह पर दांव लगाया उन्हें भी सफलता हासिल हुई और अब भाजपा की लंबी चौड़ी फेहरिस्त में हरीश कुमार मुंजाल का नाम भी शामिल हो गया है।

यह बता दें कि मेयर सीट के प्रबल दावेदार भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा लंबे समय से इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं,अब अगर भाजपा हरीश कुमार मुंजाल को टिकट देती है तो विकास शर्मा का क्या होगा यह बड़ा सवाल है।


ख़बर शेयर करे -