तो क्या कांग्रेस से नहीं मिला पार्षद का टिकट तो क्या बहु के भविष्य को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरशद खा देगे इस्तीफा बड़ा सवाल?

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी में स्थिति विस्फोटक बन गई है, इस वार्ड से पिछले निकाय चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मदन शर्मा की पत्नी मधु शर्मा ने अपनी जीत दर्ज कराई थी।

लेकिन इस बार पार्षद पद के लिए गांधी कालोनी में तीन पार्षद उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोक दी, इसमें सबसे पहले आती है पूर्व पार्षद मधु शर्मा जो बीते निगम चुनावों में वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी से पार्षद का चुनाव जीत चुकी है उन्हें कांग्रेस ने टिकट देकर मैदान में उतारा था।

और उन्होंने भाजपा नेता सुनील यादव की धर्मपत्नी को करारी हार तक पहुंचाया था, लेकिन इस बार अगर कांग्रेस फिर एक बार मधु शर्मा पर दांव लगतीं हैं तो उसके लिए इस बार बड़ी चुनौतियां सामने आ सकती है जिसकी सबसे बड़ी वजह यह होगी कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरशद खा की बहू और उनके सुपुत्र डा अजहर खान की धर्मपत्नी श्रीमती जेबा खान भी पार्षद पद के दावा ठोक चुकी है।

और अगर कांग्रेस जेबा खान को पार्षद का टिकट देती है यह कांग्रेस नेता अरशद खा के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगी और पूर्व पार्षद मधु शर्मा का पत्ता साफ हो जाएगा, अगर बहु को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं बनाया तो यह बड़ा सवाल यह उठता है कि कांग्रेस नेता अरशद खा अपनी पार्टी से इस्तीफा दे देंगे क्योंकि बहु को सम्मान को ठेस पहुंची वाली कांग्रेस फिर एक बार ज़मीनी कांग्रेस नेता को दूध में से मख्खी की तरह बाहर निकल कर फेंक देंगी।

यह तीसरे विकल्प के रूप आबिदा ताहिर वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी से पार्षद के चुनाव में मैदान में कूद पड़ी है, आबिदा ताहिर एक सरल और सहज संभव की शिक्षित हैं और उनके पति ताहिर अहमद की वार्ड के स्थानीय लोगों में मजबूत पकड़ है।

इसके अलावा उन्हें वार्ड के युवाओं का समर्थन हासिल है, इसे देखते हुए वार्ड नंबर 27 में पार्षद पद को रोमांचक मुकाबले होंने के आसार बन रहे हैं, फिलहाल तीनों महिला उम्मीदवार ने गुणा भाग करना शुरू कर दिया है।


ख़बर शेयर करे -