तो क्या तीन महीने बाद सम्पन्न होंगे निकाय चुनाव शासन निकायों में प्रशासकों के कार्यकाल को तीन महीने ओर बढ़ाया

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

देहरादून – राज्य की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है, शासन ने निकायों में प्रशासकों के कार्यकाल को तीन महीने के लिए ओर बढ़ा दिया है, इस मामले में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं, कई महीनों से निकाय चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर अलग-अलग राजनीतिक दलों के दलों के नेताओं को एक ओर बड़ा झटका सरकार ने दिया है, राज्य सरकार ने निकाय चुनाव को तीन महीने ओर पीछे धकेल दिया है, अपनी अपनी मजबूत दावेदार पेश करने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को जोर का झटका धीरे से लगा है,

सूत्रों को माने तो मौजूदा समय भाजपा की सरकार अभी निकाय चुनाव करने के मुड़ में नहीं है, सतारूढ़ भाजपा को इस बात का खतरा है कि कहीं निकाय चुनावों में उसे करारी शिकस्त न मिल जाएं, इसी के चलते राज्य सरकार लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में निकाय चुनाव सम्पन्न कराने में टाल मटोल कर रही है,अब राज्य सरकार ने निकाय चुनावों को टालने के मकसद से नया फरमान जारी कर दिए हैं।


ख़बर शेयर करे -