तो क्या दीपक सागर की दावेदारी के आगे अन्य दावेदारों का कद छोटा साबित होगा, युवाओं में मजबूत पकड़ रखते हैं दीपक सागर

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

लोकसभा चुनावों की थकान अभी उतरीं भी नहीं थी,कि अब निकाय चुनावों का बिगुल फूंक गया, वहीं रुद्रपुर नगर निगम की कुर्सी पर नजर गड़ाए बैठे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इन चुनावों में अपना भविष्य आजमाने के लिए कवायद भी शुरू कर दी, और अपने अपने आकाओं को साथ लेकर दावेदारी पेश करना शुरू कर दी है, भाजपा और कांग्रेस में दावेदारों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है, और कुछ पार्षद तो कुछ मेयर बनाने का ख्वाब देख रहे हैं, लेकिन बड़े नेताओं को कुछ कर्मठ और जुझारू युवा नेता भी कड़ी चुनौती दे रहे हैं, इसी कड़ी में भाजपा से मेयर का टिकट लेने की दावेदारी पेश करने वाले दीपक कुमार सागर का नाम मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है, दीपक कुमार सागर ने भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड के मुखिया और राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट से मुलाकात कर अपनी दावेदारी पेश कर दी है, उन्होंने भाजपा के उत्तराखंड के आला कमान महेंद्र भट्ट को पत्र सौंपकर अपनी सशक्त दावेदार पेश कर दी है, जिसके बाद उनका नाम मीडिया की सुर्खियों में आ गया है, यहां बताते चलें कि दीपक कुमार सागर के दावेदारी के बहुत से भाजपाई हाशिए पर आ गया है, अंदरुनी तौर पर उनकी दावेदारी को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

कौन है दीपक कुमार सागर

दीपक कुमार सागर अंबेडकर युवा मंच के संयोजक है, उनके पिता का नाम धर्मवीर कुमार सागर है, उनके छोटे भाई का नाम सुशील कुमार सागर है,दीपक कुमार सागर के पिता ने रुद्रपुर में अंबेडकर जयंती पर शहर में शोभा यात्रा निकालने की बुनियाद रखी थी, पिता के बाद यह जिम्मेदारी दीपक कुमार सागर ने संभाली और पिता द्वारा किए संकल्प को आगे बढ़ाने की परम्परा जारी रखी, दीपक कुमार सागर के भाई सुशील कुमार सागर ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया, दीपक कुमार सागर और सुशील कुमार सागर पिता के स्थापित कारोबार को आगे बढ़ाने में जुटे हुए, दोनों भाई रुद्रपुर में सब्जी मंडी स्थित फुटवियर की एक दुकान चलते हैं, हालांकि सुशील कुमार सागर ने पूर्व में वकालत भी की थी, लेकिन किसी कारणवश उन्होंने वकालत छोड़ दी थी।


ख़बर शेयर करे -