समाजसेवी सतपाल खालसा ने पंजाब आपदा के बीच शुरू की शुकराना साइकिल यात्रा रुद्रपुर पहुंचे पर गर्मजोशी से स्वागत

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) पंजाब में आई आपदा और किसानों पर आए संकट को देखते हुए समाजसेवी सतपाल खालसा ने नस्ल फसल और समाज में खुशहाली की अरदास के लिए विशेष शुकराना साइकिल यात्रा शुरू,यह आध्यात्मिक साइकिल यात्रा अमृतसर के पवित्र श्री हरमंदिर साहिब गोल्डन टेम्पल से अरदास के बाद शुरू की गई जिसके बाद खालसा साइकिल से आगे के आगे के सफर का आगाज किया गया।

यह साईकिल यात्रा देश के प्रमुख गुरुद्वारों से होते हुए रुद्रपुर में श्री गुरु नानक सभा गोल मार्केट में वापस पहुंची जहां समाजसेवी सतपाल खालसा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, गुरु द्वार श्री गुरु सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें सरोपा पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर सरदार प्रितपाल सिंह,

सुरेश कुमार भारती देवेन्द्र सिंह, सुरेश चंद गौतम और गुरमीत सिंह पन्नू सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे और खालसा के इस सेवाभाव को सराहा,, इस दौरान खालसा सतपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह यात्रा पंजाब और पूरे देश में सुख शांति प्राकृतिक राहत ओर किसानों की फसल के बचाव की अरदास के लिए समर्पित है उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में सभी को एकजुट होकर किसानों का मनोबल बढ़ाना चाहिए।

गौरतलब है कि सतपाल खालसा इससे पहले भी किसान आंदोलन के दौरान भी इसी तरह की आध्यात्मिक पैदल यात्रा कर चुके हैं,उस वक्त उन्होंने आंदोलन में शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति और देश में सद्भावना की अरदास के साथ लंबी दूरी की यात्रा तय की थी इस बार की शुकराना साइकिल यात्रा का संदेश भी यह है कि किसानों के लिए अरदास,

See also  उत्तराखंड पुलिस में फेरबदल, कई उपाधीक्षकों के तबादले - पढ़े ख़बर

समाज में सद्भावना की अरदास और सर्व धर्म समभाव का संदेश देना है इस शुकराना साइकिल यात्रा का संकल्प शुकराना साइकिल यात्रा नहीं बल्कि देश में सर्व धर्म समभाव अखंडता संप्रभुता को मजबूत करना है यात्रा के दौरान देश सहित पंजाब में खुशहाली के लिए श्री हरमंदिर साहिब गोल्डन टेम्पल जिसको दरबार साहिब भी कहा जाता है।

वहां जाकर जगतगुरु धन धन गुरु रामदास जी के दरबार में अरदास की गई, उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब के आखिरी छोर तक जो भी कमियां रह गई है उनके लिए एक टीम पांच सदस्यीय पंजाब जाएगी और मौके का सर्वे करेगी उसके बाद आगे की रणनीति पर काम करना शुरू किया जाएगा।


ख़बर शेयर करे -