सपा उत्तराखंड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने हाथरस में हुई घटना पर जताया गहरा दुःख

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (ज़फर अंसारी) उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ी और दर्दनाक ख़बर सामने आई है।  ख़बर के अनुसार यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 122 लोगों की मौत हो गई। 150 से अधिक घायल हैं। कई लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। आपको बता दें हादसा हाथरस जिले से 47 किमी दूर फुलरई गांव में हुआ। हादसे के बाद हालात भयावह है। वहीं अस्पताल के बाहर शव जमीन पर बिखरे थे। हाथरस के सिकंदराराऊ CHC में लाशों को जब गिना। यहां 95 लाशें बिखरी थी। वहीं, एटा के CMO उमेश त्रिपाठी ने बताया- हाथरस से अब तक 27 शव एटा लाए गए। इनमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष थे। सत्संग में 20 हजार से अधिक लोगों की भीड़ थी। समाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने हाथरस उत्तर प्रदेश में सत्संग के दौरान अचानक भगदड़ फैलने से सैकड़ो श्रद्धालुओं के हताहत एवं मृत्यु के समाचार पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत आत्माओं को प्रभु श्री अपने चरणों में स्थान दें । और परिवार के परिजनों को इस दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें । साथ ही उत्तराखंड समाजवादी पार्टी इस घटना पर गहरा दुख प्रकट करती है परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। और ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है ।और साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जो भी इस घटना में दोषी हो उसके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए। साथ ही मतीन सिद्दीक़ी ने उत्तर प्रदेश व केन्द्र सरकार से अलग- अलग मृतकों के परिवारों को १०-१० लाख और घायलों को २-२ लाख रुपय मुआवज़ा देने की माँग की।


ख़बर शेयर करे -