
रुद्रपुर – (शादाब हुसैन) कोतवाली में संविधान दिवस बड़े ही सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कोतवाल मनोज रतूड़ी और एसएसआई अनिल जोशी ने किया।
कोतवाली परिसर में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों, स्टाफ और आम नागरिकों को एकत्रित कर संविधान के प्रति निष्ठा और उसके पालन का संकल्प दिलाया गया।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने सभी उपस्थित लोगों को संविधान की रक्षा करने, मूल कर्तव्यों का पालन करने और देश की एकता-अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि संविधान न केवल देश की पहचान है, बल्कि प्रत्येक नागरिक के अधिकार और कर्तव्यों का आधार भी है। एसएसआई अनिल जोशी ने भी संविधान की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को जागरूक रहने की अपील की।
कार्यक्रम के बाद कोतवाली परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें कोतवाल मनोज रतूड़ी और एसएसआई अनिल जोशी ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि संविधान हमें प्रकृति और संसाधनों की रक्षा का भी दायित्व देता है और वृक्षारोपण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
संविधान दिवस के इस आयोजन में सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक-दूसरे को संविधान दिवस की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को जागरूक करना और संविधान के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करना रहा।


