एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को किया ब्रीफ़

ख़बर शेयर करे -

सुरक्षा सतर्कता एव जनसेवा को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) जिला मुख्यालय रुद्रपुर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावशाली बनाने के लिए ऊधम सिंह नगर पुलिस प्रतिबद्ध है। और रात्रि में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को जन सुरक्षा सतर्कता व जनसेवा को लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने रात्रि में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से ब्रीफ़ किया और सुरक्षा सतर्कता व जनसेवा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावशाली बनाने हेतु रात्रि गश्त पिकेट ड्यूटी करना एव चीता मोबाइल को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए गए, रात्रि ड्यूटी गश्त एव पिकेट ड्यूटी के दौरान रिफ्लेक्टर जैकेट पहनकर ड्यूटी करना अनिवार्य किया गया, आमजन के प्रति संवेदनशील शालीन एव मर्यादित व्यवहार रखते हुए सहयोगात्मक रवैया अपनाने के निर्देश दिए गए।

किसी भी आपात अथवा संकट की स्थिति में नागरिकों को त्वरित निष्पक्ष एव प्रभावी सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए, कड़ाके की ठंड एव शीतलहर को देखते हुए ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि पुलिस सतर्क और जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने सभी पुलिस इकाइयों के कर्मचारियों को पूरी सतर्कता और निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए, इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर,सीओ सिटी प्रशांत कुमार, कोतवाली मनोज रतूड़ी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


ख़बर शेयर करे -
See also  खटीमा ब्लॉक में मतदान कराने के लिए मतदान पार्टियों की हुई रवानगी