एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने महिलाओं की सुरक्षा और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उठाया एक और महत्वपूर्ण कदम

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) अब देर रात सड़कों पर पुलिस को बिना सूचित किए ई रिक्शा नहीं दौड़ पाएंगे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने हत्या लूट, दुष्कर्म चोरी की घटनाओं और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को नयी पहल शुरू करने के निर्देश दिए।

जिले में हत्या लूट और दुष्कर्म जैसी वारदातों में ई रिक्शा टैंपो चालक गिरफ्तार किए जा चुके हैं, पुलिस को बिना सूचना देने के लिए निम्न स्थानों पर प्वाइंट बनाए गए हैं ई रिक्शा टैंपो चालक यहां सूचना दे सकते हैं।

1- सिडकुल चौंक

2- डीडी चौंक

3- इंदिरा चौक

4- गाबा चौक

5- खेड़ा झील

6- तीन पानी

7- सिडकुल ढाल

ई-रिक्शा टैंपो के सत्यापन के बाद चला सकेंगे पुलिस सत्यापन में मोबाइल फोन नंबर और घर पता भी दर्ज किया जाएगा।

पुलिस को सूचना दिए बिना सड़कों पर दौड़ने वाले ई रिक्शा टैंपो को सीज कर दिया जाएगा।


ख़बर शेयर करे -