
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) बीते दो दिन पहले रुद्रपुर के प्रीत बिहार में कृषि भूमि पर कब्जा करने के मकसद से सुबह तड़के ही फायरिंग की गई थी इस फायरिंग में एक मजदूर व्यक्ति कार्तिक की मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, और फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया था।
फायरिंग की सूचना मिलने पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई गई, फायरिंग की सूचना मिलने पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, और एस पी सिटी उत्तम सिंह नेगी सहित आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच गए और इस मामले के त्वरित खुलासे के लिए रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आला पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए फायरिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी के अथक प्रयास शुरू कर दिए और घटना के कुछ घंटों बाद ही फायरिंग करने वाले आरोपी को शिकंजे में ले लिया।
पुलिस ने इस प्रकरण में एक आरोपी सिमरनदीप सिंह को कड़ी मशक्कत के गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र बरामद भी बरामद कर लिया, गौरतलब हो कि जमीनी विवाद के चलते फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने अपने शिकंजे में ले लिया, इस फायरिंग में खेत में मजदूर करने वाले एक मजदूर की मौत हो गई जो बिहार का रहना वाला था।
जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, सुबह तड़के हुईं फायरिंग से आसपास के इलाकों में दहशत में फ़ैल गई थी और उसके बाद मौके पर फोरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया गया था, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफतार करने के कड़े निर्देश दिए थे।
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इस मामले फरार चल रहे एक आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी और आरोपी को अदालत में पेश करने कर दिया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


