एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों पर बरसा कोड़ा 4 किलो 35 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – जनपद में फिर एक बड़ा नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बीते रोज रुद्रपुर के हल्द्वानी की सड़क टांडा जंगल के पास पंतनगर थाना क्षेत्र में दौराने चैकिंग एक स्कूटी को संदेह होने पर रोका और उसकी तलाशी ली तो स्कूटी सवार शख्स तथा पीछे बैठे एक व्यक्ति के कब्जे से 4 किलो 35 ग्राम चरस प्लास्टिक की पन्नियों में बरामद की गई।

पुलिस ने चरस की तस्करी में उपयोग की जा रही स्कूटी नंबर यूके 06- एजे 0346 और दो मोबाइल फोन एवं 3100 की नगदी भी बरामद की है, इन तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एनडी पी एस एक्ट 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर देर रात गिरफ्तार कर लिया, आरोपियों से बरामद चरस की कीमत करीब लाखों रुपए बताई गई है।

पुलिस इनके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी चन्द्रशेखर भट्ट पुत्र रमेश चंद्र भट्ट निवासी ग्राम झिरकोट थाना छौलाछीना जनपद अल्मोड़ा और दिनेश बेलवाल उर्फ दीपक पुत्र गंगा दत्त निवासी ग्राम सलडी थाना भीमताल जनपद नैनीताल शामिल हैं, सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साल 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है।

इसके लिए पुलिस लगातार अभियान चलाकर नशा तस्करों की कमर तोड़ने का काम कर रही है जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन नशा और तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है, जिला पुलिस लगातार इन नशे के सौदागरों को जेल भेजने का काम कर रही है।

एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने कहा अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे जिसके अनुसार 1 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक जिले भर में पुलिस द्वारा 2 करोड़ 81 लाख 74 हजार से अधिक की अवैध नशीली वस्तुओं को बरामद किया गया है।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -