
“महिला सुरक्षा, साइबर फ्रॉड, अवैध हथियार और अज्ञात शवों की शिनाख्त पर रहेगा विशेष फोकस
मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश
नैनीताल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने शनिवार को कोतवाली परिसर सभागार में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए। बैठक में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, विवेचक, शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
बैठक में एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं, नशा तस्करी, महिला सुरक्षा, साइबर फ्रॉड, अवैध हथियार, यातायात व्यवस्था और अज्ञात शवों की शिनाख्त सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्रभावी कार्यवाही से अपराधियों में डर का माहौल होना चाहिए।
नशा तस्करी पर जीरो टॉलरेंस
एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नशा तस्करी में लिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, हिस्ट्रीशीट व गुंडा एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाए। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और लापरवाह थाना प्रभारी व विवेचकों पर निलंबन की कार्यवाही होगी।
महिला सुरक्षा व साइबर अपराध
महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को स्कूलों व कॉलेजों में जाकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साइबर फ्रॉड के मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज करने और विवेचना में तेजी लाने पर जोर दिया गया।
अज्ञात महिला शवों की शिनाख्त के लिए भी विशेष फोकस करने को कहा गया।
यातायात व्यवस्था और तकनीकी पुलिसिंग
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्टंटबाजी करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया।
आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर अपराध अनावरण की गति तेज करने पर बल दिया गया।
ऑपरेशन रोमियो और अन्य अभियान
एसएसपी ने ऑपरेशन रोमियो को और अधिक प्रभावी बनाने तथा सार्वजनिक स्थानों पर नशा और हुड़दंग करने वाले अराजक तत्वों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बिना सत्यापन व फर्जी पहचान के रह रहे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
लंबित विवेचनाओं व माल निस्तारण में तेजी लाई जाए।
एनडीपीएस मामलों की प्रत्येक विवेचना की रिपोर्ट की समीक्षा की जाए।
अवैध हथियारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
वाहन चोरी व नकबजनी के मामलों को शीघ्र वर्कआउट किया जाए।
सम्मन, वारंट और एनबीडब्ल्यू की शत प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाए।
“अपराध मुक्त, सुरक्षित समाज ही लक्ष्य”
एसएसपी मीणा ने स्पष्ट कहा कि अपराध मुक्त, सुरक्षित और जागरूक समाज निर्माण ही पुलिस का मुख्य उद्देश्य है। सभी अधिकारी जनहित में पारदर्शिता, तत्परता और जवाबदेही के साथ कार्य करें
बैठक में एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चन्द्रा, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, निरीक्षक एलआईयू जितेंद्र उप्रेती, प्रतिसार निरीक्षक दूरसंचार राजकुमार बिष्ट सहित जिले के सभी थाना/चौकी/शाखा/यातायात/सीपीयू प्रभारी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

