सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए एक्शन में आए एस एस पी मिश्रा, ओवरलोडिंग,ओवरहाइट वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान संवाददाता) जनपद में लगातार हो रही सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाने के जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा एक्शन में आ गए हैं और उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को ओवरलोडिंग,ओवरहाइट वाहनों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने लगातार हो रही सड़क दुघर्टनाओं का संज्ञान लेते हुए यह सख्त कदम उठाया है एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने जिले भर के पुलिस अधिकारियों को ओवरलोडिंग और ओवरहाइट वाहनों सहित संदिग्ध वाहनों के खिलाफ संघन चेकिंग अभियान चलाएं जाने के निर्देश दिए और इन खूनी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस जिले भर में इस अभियान के तहत 17 वाहनों को सीज कर चुकी हैं और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले इन वाहनों को सीज करने की कार्यवाही कर चुकी हैं, साथ ही पुलिस ने दो सौ से अधिक ऐसे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाएं है।

जो सड़क दुघर्टनाओं का सबसी बड़ी वजह बन रहे थे, जनपद पुलिस ने ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्त कार्रवाई की है और 17 से अधिक वाहनों का चालान किया है इसके अलावा ओवरहाइट वाले नौ वाहनों का चालान किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले और यातायात व्यवस्था का पालन न करने वाले वाहनों के चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने करबद्ध अनुरोध करते हुए कहा कि दो पाहिया वाहन चलाने वाले भी सदैव हैल्मेट पहनकर वाहन चलाए यातायात नियमों का पालन करे और यातायात व्यवस्था के उल्लघंन न करें।

See also  रुद्रपुर_अपराधियों पर पुलिस का कडा सख़्त रुख मुठभेड़ के बाद दो गौ तस्कर गिरफ्तार

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यह संघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा, किसी को भी यातायात नियमों का उल्लघंन करते पाया गया तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


ख़बर शेयर करे -