
ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान संवाददाता) जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा जहां एक तरफ अपराधों पर कड़ा प्रहार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर जनपद की आम जनता को सुरक्षित बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
इसी के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने नानकमत्ता के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय ग्रामीणों से अहम जानकारी ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को ग्रामीणों से पिछले वर्षों में आई बाढ़ से हुई समस्याओं और उनसे निपटने के लिए किए गए।
प्रयासों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की उन्होंने विशेष रूप से उन चुनौतियों को भी समझा जो पिछली बार त्वरित सहायता पहुंचने में सामने आई थी।

इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भविष्य में आने वाली आपदाओं के लिए राहत और बचाव कार्यों को ओर भी प्रभावी बनाने के लिए जमीनी स्तर की महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा करना था ग्रामीणों से मिली जानकारी का उपयोग बाढ़ के दौरान तैयारी की योजना बनाने में किया जाएगा ताकि प्रभावित क्षेत्रों में समय रहते और तेजी से सहायता पहुंचाई जा सके।
इस दौरे का मकसद आगामी मानसून से पहले आपदा प्रबंधन की तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, ऊधम सिंह नगर पुलिस आपकी सुरक्षा और सहायता के लिए हमेशा तत्पर है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि मानसून से पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का मकसद है कि आपदा प्रभावित और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय प्रभावित को समय रहते उचित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

