हल्द्वानी – एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश देते हुए भीमताल थाने में तैनात उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह राणा को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक पंजीकृत मुकदमे की विवेचना में गंभीर लापरवाही बरतने पर की गई है। एसएसपी पी एन मीणा ने स्पष्ट किया है कि विवेचना में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को हिदायत दी कि यदि कोई भी अपने कर्तव्यों के प्रति ढिलाई बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। निलम्बन के इस फैसले के साथ ही एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण व मुकदमों की विवेचना में पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना व पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई को पुलिस प्रशासन में अनुशासन व जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वहीं एसएसपी के सख्त रुख से लापरवाह पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई है।