हल्द्वानी – (एम सलीम खान ब्यूरो) कालाढूंगी के कोटाबाग में गोलीकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किए हैं, जिसके बाद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने गुंडागर्दी कर माहौल खराब करने वालों को सख्त चेतावनी दी है उन्होंने कहा कि जिले में अराजकता बर्दाश्त को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,
और गुंडागर्दी करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा, पुलिस ने गोलीबारी करने के मामले में प्रदीप पांडे उर्फ बबली पुत्र स्व चन्द्र दत्त पांडे निवासी जललियागाजा आवलाकोट कोटाबाग थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल और रितेश कुमार उर्फ बबली पुत्र स्व सीताराम निवासी हरिपुर कालियाजाला कोटाबाग जनपद नैनीताल को एक अदद अवैध कट्टा और एक अदद खोखा राउंड 7.65 एम एम के देचोरी गांव को जाने वाले पुराने पुल के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि निर्माणधीन भवन में जुआ खेलने और नशे में होने और जुए में हार जाने के कारण घटना को अंजाम दिया गया था, इन आरोपियों के कब्जे से बरामद किए हथियारों को भी अवैध पाया गया है।