दर्दनाक सड़क हादसे पर SSP नैनीताल का एक्शन, लालकुआँ पुलिस ने 10 टायरा ट्रक व चालक को दबोचा हेडलाइन

ख़बर शेयर करे -

लालकुआँ सड़क हादसा: 10 टायरा ट्रक और चालक हिरासत में, SSP मंजूनाथ टीसी के सख्त निर्देशों पर बड़ी कार्रवाई

सीसीटीवी और एक्सपर्ट जांच से खुला हादसे का राज, फॉरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

लालकुआँ – बीते रोज ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के मामले में लालकुआँ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के सख्त निर्देशों के क्रम में लालकुआँ कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल नए 10 टायरा ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से ट्रक की पहचान कर चालक को पकड़ने में सफलता हासिल की। फिलहाल आरोपी चालक से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलते ही आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इधर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने हादसे से जुड़े अहम साक्ष्य जुटाए, इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर अतिक्रमण के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड- अगले 5 दिन कोहरे का अलर्ट, इस दिन से झमा झम बारिश की संभावना…....