एस एस पी को रंगदारी का मुकदमा दर्ज करनी चाहिए सख्त कार्रवाई – पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल

ख़बर शेयर करे -

(बोलो अपनों ही खोल दिया राज पहले कभी नहीं हुई इस तरह की घटनाएं)

(अवैध वसूली करने वाला एक पहले ही जेल जा चुका है)

(एस एस पी को रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराना चाहिए)

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर- सिडकुल में स्क्रेप करोबारी से जबरन वसूली करने वाले भाजपा नेता किरन विर्क और उसके गुर्गों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए,यह बात पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दूरभाष पर हुई बातचीत में कहीं है , भाजपा नेता द्वारा जबरन वसूली के संबंध में हमने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का तर्क जानने का प्रयास किया तो उन्होंने टेलीफोन पर हुई बातचीत में कहा कि रुद्रपुर में काम करने वाले लोगों से अब जबरन वसूली का यह मामला बेहद संगीन है, उन्होंने कहा कि सिडकुल में वसूली करने वाला एक व्यक्ति पहले ही जेल जा चुका है,अब एक विशेष राजनीतिक संगठन से जुड़े एक और व्यक्ति का नाम अवैध वसूली करने के मामले में सामने आया है, जिसके द्वारा एक मुख्य जन प्रतिनिधि का नाम इस्तेमाल कर करोबारी से 33 प्रतिशत कमीशन मांगी जा रही है, उन्होंने कहा रुद्रपुर में काम करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनसे वसूली करने वाले लोगों को किसका संरक्षण हासिल है, कौन है इस सब के पीछे,इन सब बातों का खुलासा होना चाहिए, उन्होंने कहा कि जिले के एस एस पी को अवैध रूप से रंगदारी वसूलने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए, उन्होंने यह भी कहा कि गुज़रे दस सालों में आप लोगों के सामने इस तरह की कोई बात नहीं आई होगी,जो लोग दूसरों की मेहनत की कमाई पर डाका डाल रहे हैं, उन्हें पुलिस को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।


ख़बर शेयर करे -