कथित वायरल ऑडियो मामले मे एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को किया निलंबित- पढ़े ख़बर

ख़बर शेयर करे -

पौड़ी गढ़वाल – उत्तराखंड के पौंडी गढ़वाल जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक कथित वायरल आडियो प्रकरण में चौथी प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मियों को निलंबित दिया है, जबकि पुलिस चौकी में नियुक्त पीआरडी जवानों को जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यलय भेज दिया है, वहीं मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है, विभागीय जांच भी बैठाईं गई है,इस पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के सुपुर्द की जाएगी,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बाजार पुलिस चौकी श्रीनगर के पुलिस से संबंधित एक आडियो वायरल हो रहा है,जिस संबंध में चौथी के सभी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, इसके साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं, गौरतलब है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक आडियो क्लिप वायरल होने के बाद इस कार्यवाही को किया गया है, वायरल आडियो में एक पुलिस कर्मी होली के पर्व पर शराब की पार्टी को लेकर जानकारी दी जा रही है, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस आडियो के बाद पौड़ी पुलिस में हड़कंप मच गया है, मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने इस मामले पर जांच बैठा दी है, वहीं आगे की कार्रवाई के आदेश दिए हैं, मामले में श्रीनगर बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सहित सिपाहियों और होमगार्ड पर इस मामले की गाज गिरी है।


ख़बर शेयर करे -