रुद्रपुर मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय महिला वालीबॉल चैंपियनशिप 2025 हुआ शुभारंभ

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) उत्तराखण्ड वॉलीबाल एसोसिएशन एवं खेल विभाग के तत्वाधान में रूद्रपुर मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय महिला वॉलीबाल चौंपियनशिप-2025 का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया,

अध्यक्ष उत्तराखण्ड वॉलीबाल एसोसिएशन कमलेन्द्र सिंह धानक, महासचिव उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन डॉ0 डीके सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाती है और आगे चलकर यही खिलाड़ी प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ी  खेल भावना व अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा आज खेलों में युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं। खेलों से युवा अपना भविष्य संवार रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं।

खेलों से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि मन मस्तिक भी स्वस्थ रहता होता है। उन्होने कहा सभी खिलाड़ी टीम भावना के साथ खेले व अपना शतप्रतिशत देकर टीम को जिताये। उन्होने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना  व बधाई दी।

इस अवसर पर महासचिव ओलम्पिक एसोसिएशन डॉ0 डीके सिंह व जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी व सभी खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने की अपील भी की। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय वॉलीबाल चैम्पियनशिप महिला 11 व 12 दिसम्बर एवं पुरूष चैम्पियनशीप 13 व 14 दिसम्बर को आयोजित होगी।

See also  लालकुआँ_जंगलों में थमने का नाम नही ले रहा अवैध रूप से लकड़ी तस्करी का कारोबार

उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय महिला वॉलीबाल चैम्पियनशिप में जनपद अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार व देहरादून , की कुल राज्य की 10 टीमों के लगभग 130 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, कार्यक्रम में महासचिव उत्तराखंड साइकिलिंग एसोसिएशन दिवेश पाण्डे, जिला युवा कल्याण अधिकारी बी एस रावत, सहित कोच, रेफ़री खिलाड़ी आदि मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -