भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुमार ने की प्रेसवार्ता बोले उत्तराखंड में धर्म की राजनीति?

ख़बर शेयर करे -

विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर चुनाव लडने का ऐलान

देहरादून – (एम सलीम खान संवाददाता) भीम आर्मी आजाद पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुमार ने उत्तराखंड की मौजूदा राजनीतिक पर बड़े सवाल खड़े किए हैं, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उमेश कुमार ने आगामी विधानसभा 2027 में उत्तराखंड में करीब 30 सीटों पर चुनाव लडने का ऐलान किया है।

उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उत्तराखंड में धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है और एक विशेष समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है, उन्होंने कहा हाल ही में एक विशेष समुदाय का परिवार अपने घर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा था इसी बीच कुछ गुन्डा तत्वों और असामजिक तत्वों ने वहां जाकर उस परिवार के साथ गुंडागर्दी की ओर उन्हें डरने धमकने का काम किया उन्होंने कहा किसी भी धर्म के अनुयाई को अपने घर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का अधिकार है।

और सरकार भी इसे नहीं रोक सकती फिर ये असमाजिक तत्वों क्यों गुंडागर्दी कर रहे हैं उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड में डर और भय की राजनीति की जा रही है उन्होंने सवाल खड़े किए कि इन असामजिक तत्वों को कौन संरक्षण दे रहा है किसके संरक्षण में यह लोग पल रहे हैं।

उन्होंने कहा ऐसे लोग उत्तराखंड की कानून व्यवस्था को लगातार चुनौती दे रहे हैं और आला अधिकारी इन्हें नजर अंदाज कर रहे जिसकी वजह से इनके गलत मनसूबों को संरक्षण मिल रहा है, उन्होंने ऐलान किया कि भीम आर्मी आजाद पार्टी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2027 में करीब 30 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी इस दौरान अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

See also  सौतेली माँ ने हैवानियत की सारी हदें की पार, मासूम को ज़िन्दा ही जमीन में दफनाया.....

ख़बर शेयर करे -