तरसेम बाबा हत्याकांड में मुख्यमंत्री धामी और सांसद उम्मीदवार भट्ट सहित पुलिस महानिदेशक आभिनव कुमार का बयान आया सामने

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक

ऊधम सिंह नगर – तरसेम बाबा हत्याकांड की गूज राजनीति ग्लयारो में गूंज उठी है, नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या की दुखद खबर सुनकर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद अजय भट्ट भी मौके पर जा पहुंचे, उन्होंने बाबा तरसेम की आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की, और उन्हें श्रद्धांजलि दी, सीएम और सांसद ने सिख संगत को आश्वस्त किया हमलवारों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा, और हत्या के पीछे जिनका भी हाथ होगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

इधर बाबा तरसेम सिंह की हत्या की गूंज उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक आभिनव कुमार तक जा पहुंची है, ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता साहिब के गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख सिंह की हत्या को लेकर उत्तराखंड पुलिस बेहद संजीदा है, उत्तराखंड पुलिस के प्रमुख पुलिस महानिदेशक आभिनव कुमार ने कहा है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एस आई टी का गठन किया गया है, हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वहीं उन्होंने बताया कि जिला पुलिस सहित ही एस टी एफ के पुलिस अधिकारियों को इसमें शामिल किया गया, मामले में केन्द्रीय एजेंसियों को सतर्क किया गया है, जिससे हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके, बाबा तरसेम सिंह की हत्या के पीछे के कारणों की कोई ठोस जानकारी उनके पास नहीं है, अगर होती तो उस पर काम किया जाता, उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्या में लिप्त हत्यारों को गिरफतार कर लिया जाएगा, उन्होंने कहा कि यह हत्या कांड कोई सामान्य नहीं है इसके पीछे गहरा षड्यंत्र है, दोनों ही दिशाओं पर पुलिस काम कर रही है, पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर है और अन्य अधिकारी पहुंच रहे हैं,पूरे कांड में सभी को साथ लेकर सभी से मिलने वाले कड़ियों के मुताबिक पुलिस आगे की परतें खोद रही है, मामले का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।


ख़बर शेयर करे -