11 लाख की स्मैक सहित एक आरोपी को एस टी एफ ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – रुद्रपुर एंटी नारकोटिक्स महकमे की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक सफलता हासिल की है, स्पेशल टास्क फोर्स ने एक शातिर दिमाग स्मैक तस्कर पर शिकंजा कसा है, जिसके कब्जे से टीम ने करीब 11 लाख रुपए की कीमत की अवैध स्मैक बरामद की है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस टी एफ आयुष अग्रवाल ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपाधीक्षक एस टी एफ कुमाऊं आर बी चमोली और प्रभारी निरीक्षक एस टी एफ नारकोटिक्स महकमे पावन स्वरूप के नेतृत्व में एस टी एफ टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंज़ाम देते हुए रूद्रपुर खंड विकास की सड़क से अंतर्राज्यीय स्मैक तस्कर राजेश कुमार पुत्र बाबू राम निवासी गली नंबर चार प्रीत बिहार को गिरफतार किया है, जिसके पास से 111 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई हैं,एस एस पी अग्रवाल ने बताया कि राजेश बीते कुछ सालों से राज्य में स्मैक की तस्करी कर रहा था, उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह इस स्मैक को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से बहुत कम मात्रा में खरीद कर जनपद ऊधम सिंह नगर के गदरपुर,दिनेशपुर सहित मैदानी इलाकों में महंगे दामों में बेचता है,इस स्मैक को राजेश बेचने जा रहा था, आरोपी राजेश को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विपिन चन्द्र जोशी,अउनि जगबीर शरणं,हेडकस्टेबल मनमोहन सिंह,इसरार अहमद, वीरेंद्र चौहान शामिल हैं।


ख़बर शेयर करे -