नशे के सौदागरों पर STF ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराण्ड का कड़ा प्रहार । देर रात खटीमा थाना क्षेत्र से 04 करोड़ 50 लाख रूपये की स्मैक एवं 01 अवैध नाजायज 315 बोर तमंचा तथा 06 जिंदा कारतूस एवं एक i20 कार UK 04 AB 0040 के साथ दो नशा तस्कर गिस्तार। 1- हरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज उम्र 45 वर्ष,2- जसंदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज उम्र 22 वर्ष
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल’ द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
नोट- ANTF के इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF ने 25 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की।
ANTF@STF TEAM
निरीक्षक पावन स्वरुप
उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी
उप निरीक्षक विनोद चंद्र जोशी
Asi जगवीर शरण
मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह
आरक्षी वीरेंद्र चौहान
आरक्षी इसरार अहमद थाना खटीमा पुलिस टीम
1- उप नि0 प्रियांशु जोशी
2- आरक्षी महेश रौंकली
3- ईशपाल आर्या