नशा तस्करी पर STF का बड़ा प्रहार, 46 लाख की हीरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

उधम सिंह नगर – उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने जनपद उधम सिंह नगर के कोतवाली किच्छा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए करीब 46 लाख रुपये मूल्य की 152.39 ग्राम अवैध हीरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया।

एसटीएफ कुमाऊं यूनिट और स्थानीय पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी संतोख सिंह (40 वर्ष), लालपुर, गुरूद्वारे के पास निवासी है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह बरेली से हीरोइन लाकर उधम सिंह नगर में ऊँचे दामों पर बेचता था।

एसटीएफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भुल्लर ने बताया कि मुख्यमंत्री के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत STF को राज्य के सभी जनपदों में नशा तस्करों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री स्वप्न किशोर सिंह और सीओ श्री आर.बी. चमोला के निर्देशन में STF टीम ने यह बड़ी सफलता हासिल की।

अभियुक्त के खिलाफ अन्य कई नशा तस्करों के नाम भी उजागर हुए हैं, जिन पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

एसटीएफ कुमाऊं यूनिट द्वारा जनवरी 2025 से अब तक मादक पदार्थों की बरामदगी:

चरस: 11 किलो 981 ग्राम

हीरोइन: 1 किलो 356 ग्राम

एमडीएमए: 7.41 ग्राम

अफीम: 2 किलो 513 ग्राम

एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टीम:

निरीक्षक पावन स्वरुप, SI विपिन चंद्र जोशी, SI विनोद चंद्र जोशी, ASI जगवीर शरण, HC मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद

कोतवाली किच्छा पुलिस टीम:

उ0 नि0 बसंत कुमार, आरक्षी किशोर कोहली, आरक्षी देवराज, आरक्षी बृजमोहन

एसटीएफ की अपील: जनता से अनुरोध है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी के मामलों की सूचना तुरंत नज़दीकी पुलिस स्टेशन या STF उत्तराखंड को दें। संपर्क नंबर: 0135-2656202, 9412029536।

See also  कांग्रेस ने उठाई गौला नदी में तटबंध एवं सुरक्षा दीवार बनाने की मांग "स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर लगाएं गम्भीर आरोप

ख़बर शेयर करे -