टेंपो चालकों से वाहन फिटनेस के नाम पर अवैध वसूली बंद करो वरना करेंगे उग्र आंदोलन – सुब्रत विश्वास

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर- रुद्रपुर में कई महीनो से टेंपो चालक और गाड़ी चालकों से वहन फिटनेस के नाम पर अवैध तरीके से पैसे वसूल किया जा रहे हैं जिसको लेकर कल सीएनजी टेंपो चालक के अध्यक्ष सुब्रत विश्वास के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें रुद्रपुर के यातायात के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गई जहां टेंपो चालकों ने बताया कि फिटनेस करने के नाम पर फिटनेस बनाने वाली एजेंसी द्वारा किस प्रकार से डरा धमकाकर छोटी-छोटी चीजों के नाम पर बड़ी-बड़ी लूट की जा रही है जहां पहले रु2000 से ₹3000 में फिटनेस हो जाता था वही अब डरा धमका कर चालान कटवाने के नाम पर अधिकारियों का डर दिखाकर 10000 से 15000 रुपए का अवैध वसूली की जा रही है।

और नहीं देने पर फिटनेस एजेंसी गाड़ी चालक और टेंपो चालकों को डरा और धमका रहे हैं । टेंपो चालकों ने जल्द ही निर्णय लिया है कि आरटीओ अधिकारी बिपिन सिंह से मुलाकात की जाएगी और पहले भी कागज दिया गया उसे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई उसके बारे में जानकारी ली जाएगी नहीं तो एक माह का समय दिया जा रहा है उसके बाद सारे ऑटो चालक और ड्राईवर अपनी गाड़ियां रुद्रपुर के रोड में खड़े करके धरना देने के लिए मजबूर होंगे जिसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगा ।। कई महीनो से टेंपो चालू का मांग है कि सीएनजी टेंपो यूनियन और सीएनजी चालकों को टेंपो स्टैंड दिया जाए 16 किलोमीटर परमिट दिया जाए परंतु शासन प्रशासन सुनने के लिए तैयार नहीं मजबूरन आंदोलन की रहा तय करना पड़ेगा समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास ने कहा । मीटिंग में उपस्थित सीएनजी टेंपो यूनियन अध्यक्ष सुभाष विश्वास उपाध्यक्ष इंद्रपाल सचिन रमेश संरक्षक तपस विश्वास कोषाध्यक्ष कृपाल उपसचिव गजेंद्र नरेश मोहित विक्रम मोहम्मद इकबाल नरेंद्र दिनेश राकेश राहुल विनोद दिलशान गुरविंदर आदि लोग थे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -